रायपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के टिकट प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में किचकिच का दौर शुरू हो गया हैं। इस कड़ी में पार्टी हाईकमान ने एक सब-कमेटी बनाई है। इस कमेटी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं। बैठक एआईसीसी दफ्तर में चल रही है।
कमेटी की सीटों के बताया गया है कि, हरियाणा की 90 प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। विवाद के चलते करीब 40 से अधिक सीटों पर एक नाम का पैनल नहीं बन पाया है। इन सबको देखते हुए विवाद को सुलझाने और एक नाम का पैनल तैयार करने के लिए पार्टी हाईकमान ने एक सब-कमेटी बनाई है।
इस कमेटी के मुखिया पार्टी के प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री केसी वेणुगोपाल हैं। वहीं सब-कमेटी में टीएस सिंहदेव के साथ-साथ रणदीप सिंह सुरेजवाला सहित कुछ और सदस्य हैं।
