गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त प्रहार करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. साइबर सेल और गौरेला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1.05 क्विंटल गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
इस कार्रवाई में तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही दो गाड़ियां महिंद्रा एक्सयूवी 500 और न्यू मारुति ब्रेजा को भी जब्त किया गया है. जब्त गांजा और गाड़ियों की कीमत 48 लाख 1630 रुपये है.
पुलिस ने खोंगसरा-पीपरखुंटी मार्ग पर जंगल के रास्ते से गुजर रहे तस्करों की गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की और दोनों वाहनों से गांजा बरामद किया. हालांकि, मौके से दो तस्कर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
बनवारी लाल गुप्ता उर्फ पिंटू (35 वर्ष) निवासी ग्राम पिपरहा, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश
रोहित गुप्ता, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरहा, जिला अनूपपुर
अंकुर जैतवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम लेंढरा, मध्यप्रदेश
1.05 क्विंटल गांजा, कीमत 21 लाख
महिंद्रा एक्सयूवी 500, कीमत 15 लाख
मारुति सुजुकी ब्रेजा, कीमत 12 लाख
4 मोबाइल
नगद 1630 रुपये
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146828
Total views : 8162042