
निर्मल अग्रवाल : मुंगेली : मुंगेली के सभी आधार ऑपरेटर अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। राज्यभर में लगभग 2000 आधार ऑपरेटर CHIPS एजेंसी के तहत काम कर रहे हैं, जो विगत 7 वर्षों से आधार पंजीकरण और अपडेशन का कार्य कर रहे हैं। लेकिन नए निर्देशों और तकनीकी समस्याओं के कारण ऑपरेटरों को अपने रोजगार को लेकर गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य समस्याएं और मांगे
- आधार किट और संचालन का मुद्दा
UIDAI की नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी आधार केंद्रों को शासकीय परिसरों में In-House मॉडल में शिफ्ट करने का निर्देश है। लेकिन CHIPS एजेंसी के पास आधार किट उपलब्ध नहीं है। ऑपरेटरों को अपने खुद के खरीदे हुए उपकरण एजेंसी को सौंपने को कहा गया है, लेकिन इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली है। - भुगतान में देरी
ऑपरेटरों के पिछले अपडेट का कमीशन दिसंबर 2022 तक ही भुगतान किया गया है। इसके बाद से ऑपरेटरों को बार-बार आश्वासन के अलावा कोई समाधान नहीं मिला है। - चॉइस सेंटर को शासकीय परिसर घोषित करने की मांग
सभी चॉइस सेंटर को शासकीय परिसर घोषित कर In-House मॉडल में सम्मिलित करने की मांग की गई है, ताकि अन्य सरकारी योजनाओं का कार्य प्रभावित न हो। - बीमा और सुरक्षा की आवश्यकता
शिविरों और कार्य स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर ऑपरेटर और उनकी मशीनों के लिए 50 लाख तक का बीमा कवर मांगा गया है। - टेक्निकल सपोर्ट और निगरानी समिति
ऑपरेटरों को तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित टेक सपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की गई है। साथ ही, प्रदेश और जिला स्तर की आधार निगरानी समिति में ऑपरेटर प्रतिनिधियों को शामिल करने की अपील की गई है। - लोक सेवा केंद्र में संचालन की अनुमति
लोक सेवा केंद्रों में कार्यरत ऑपरेटरों को उनके मूल कार्यस्थल पर ही आधार संचालन की अनुमति दी जाए।
समस्याओं के समाधान के अभाव में, मुंगेली के सभी आधार ऑपरेटर 18, 19 और 20 नवंबर 2024 को तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं। यदि इन तीन दिनों में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो वे रायपुर के माना तुता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

ऑपरेटरों ने स्पष्ट किया है कि उनकी हड़ताल से जनहित योजनाओं के प्रभावित होने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ऑपरेटरों ने सरकार से अपनी मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।


Author: Deepak Mittal
