दुर्ग। भिलाई नगर पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में एक जीप चोरी कर उसे झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वाहन बरामद कर लिया है।
क्या है मामला?
आमदी नगर श्रीराम चौक हुडको निवासी दिनेश कुमार मिश्रा (60 वर्ष) ने 11 जून की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अपनी गैरेज में खड़ी जीप चोरी हो जाने की शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।
कैसे हुआ खुलासा?
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-4 स्थित जेपी सीमेंट प्लांट के पास कुछ लोग एक जीप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने सशक्त ऐप के माध्यम से जीप का नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि यह वही चोरी की गई गाड़ी है।
तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जीप चोरी की बात स्वीकार कर ली।
गिरफ्तार आरोपी:
-
लीलाराम निषाद (26 वर्ष), निवासी ग्राम घुघसीडीह, दुर्ग
-
खिलेश कुमार पटेल (21 वर्ष), निवासी खोपली
-
अमित कुमार निषाद (25 वर्ष), निवासी ग्राम आमदी बजरंग चौक, रायपुर
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही चोरी की गई जीप को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते चोरी की गई जीप समय पर बरामद हो सकी और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए। भिलाई नगर पुलिस की इस सफलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
