दल्लीराजहरा | ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच दल्लीराजहरा शहर में एक बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है। इस बार ठगी का शिकार हुआ है एक इंजीनियर, जिससे महज कुछ ही हफ्तों में ₹35,86,740 की भारी रकम ठग ली गई। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित ने यह रकम खुद शेयर ट्रेडिंग में भारी लाभ के झांसे में आकर एक फर्जी पोर्टल पर ट्रांसफर की थी।
पीड़ित इंजीनियर प्रज्वल मिलिंद बोरकर मूलतः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के निवासी हैं और पिछले 10 माह से दल्लीराजहरा माइंस में पदस्थ हैं। उन्होंने राजहरा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप Pioneer Forum VIP-111A से जुड़कर शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी जानकारियां लेनी शुरू की थीं। ग्रुप में खुद को Morgan Stanley (Asia) का CEO बताने वाला ‘प्रोफेसर गोकुल लारोया’ और एक कथित वित्तीय सलाहकार ‘भाग्यश्री’ लगातार भरोसा दिलाते रहे।
इन दोनों ने प्रज्वल को gansto88.com नामक फर्जी पोर्टल पर खाता खोलने और वहां पैसा ट्रांसफर कर ट्रेडिंग करने को कहा। प्रज्वल ने झांसे में आकर UPI, चेक व RTGS के जरिए अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर की, जिनमें से ₹14.74 लाख ICICI बैंक शाखा भिलाई से UPI के माध्यम से और ₹20.12 लाख से अधिक की राशि गढ़चिरौली जिला बैंक से ट्रांसफर की गई।
पैसे डूबने के बाद जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने तत्काल राजहरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिक जांच में ठगी की पुष्टि होने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
तीन आरोपी दबोचे गए – जांच में बड़े नेटवर्क का खुलासा संभव
राजहरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई कर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट से 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि ये आरोपी एक अंतरराज्यीय साइबर गैंग से जुड़े हैं, जो देशभर में लोगों को इसी तरह शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठग रहे हैं।
साइबर जागरूकता के बावजूद ठगी जारी – सिस्टम पर उठे सवाल
यह मामला इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि दल्लीराजहरा पुलिस व प्रशासन लगातार साइबर जागरूकता अभियान चला रहा है। बैनर, पोस्टर, पंपलेट, सोशल मीडिया और शिविरों के माध्यम से आमजन को सतर्क किया जा रहा है, बावजूद इसके लोग लालच या भरोसे के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं।
पीड़ित की मानसिक व आर्थिक स्थिति डांवाडोल,ठगों ने बैंक व तकनीक का किया शातिराना इस्तेमाल,कई खाते, पोर्टल और लिंक जांच के घेरे में,पुलिस की रफ्तार तेज, ठगों की गिरफ्तारी से नेटवर्क का पर्दाफाश संभव
दल्लीराजहरा पुलिस की अपील – सतर्क रहें, अनजान लिंक, ग्रुप और निवेश सलाह से बचें। कोई भी लेन-देन करने से पहले जानकारी की पुष्टि करें। ठगी का शिकार होने पर तुरंत थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
