रायपुर: राजधानी रायपुर में युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के तत्वावधान में 29, 30 और 31 जनवरी को राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में लगेगा, जहां निजी क्षेत्र के करीब 15 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेले में जिलेवार अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तिथियां अलग-अलग तय की गई हैं। रायपुर जिले के आवेदकों का साक्षात्कार गुरुवार, 29 जनवरी को लिया जाएगा। मेले में बड़ी संख्या में निजी कंपनियां भाग लेंगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी।
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का www.erojgar.cg.gov.in पोर्टल पर रोजगार पंजीयन एवं रोजगार मेला पंजीयन अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे पोर्टल पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही राज्य स्तरीय रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर लिया है, उन्हें दोबारा पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि किसी का आवेदन अधूरा है, तो उसे पूर्ण किया जा सकता है।
साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी मेला स्थल पर स्थापित हेल्पडेस्क या जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर से प्राप्त की जा सकती है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146351
Total views : 8161284