Akshara Singh को इस शख्स ने दी थी जान से मारने की धमकी, हुआ गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Akshara Singh: भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल अक्षरा सिंह को दो दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने एक्ट्रेस से 50 लाख की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने राजधानी पटना के दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. दो दिन के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कुंदन सिंह के रूप में की गई है.

अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी को भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी खुद दानापुर एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह ने की. 13 नवंबर को पुलिस ने पूछताछ के बाद कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया. युवक की गिरफ्तारी तब की गई, जब वह शराब के नशे में धूत था.

50 लाख की मांगी गई थी रंगदारी

जानकारी की मानें तो आरोपी ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है. आरोपी के खिलाफ पहले से भी दो मामले थाने में दर्ज हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसी ने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी.

शराब के मामले में हुई गिरफ्तारी

पुलिस को अभी उससे जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को कुंदन सिंह पर शक है क्योंकि जिस नंबर से एक्ट्रेस को कॉल आया था, वह उसी के नाम से रजिस्टर्ड है. वह 2019 में भी शराब पीने के मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी केस किया गया था.

जांच में जुटी है पुलिस

एक्ट्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर की देर रात उनके पास रात के करीब 12-12.30 बजे दो कॉल आए और 50 लाख रुपये की मांग की गई. साथ ही रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment