यह है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा, 21 दिन में करा देती है 13 देशों की सैर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

यह है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा, 21 दिन में करा देती है 13 देशों की सैर

Worlds Longest Train Tourney: किसी भी दूसरे देश की यात्रा करने के लिए फ्लाइट से जाना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं अब एक ऐसी ट्रेन भी आ गई है जो 21 दिनों में 13 देशों की यात्रा करती है.

दरअसल आज हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा के बारे में. दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा पुर्तगाल से सिंगापुर तक की दूरी तय करती है. इस दौरान रास्ते में आप 11 देशों का दीदार कर पाएंगे. साथ ही आपका यह सफर 21 दिनों का होगा.

11 देश और 18,755 किलोमीटर… पुर्तगाल से सिंगापुर

आपको जानकर हैरानी होगी कि पुर्तगाल से सिंगापुर तक चलने वाली दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन 18,755 किलोमीटर की दूर तय करती है.जानकारी के अनुसार, ये ट्रेन पुर्तगालत के अल्गार्वे से शुरू होकर सिंगापुर में खत्म होती है.

इस दौरान 11 मुख्य स्टॉप्स के साथ कई जगह नाइट स्टे का मौका दिया जाता है. ताकि आप हर देश और उस जगह की संस्कृति और खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकें. विंटर में मौसम खराब होने पर यह सफर थोड़ा लंबा हो सकता है.

इस शानदार यात्रा के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे?

अब सवाल है कि जब आप 13 देशों की यात्रा कर रहे हैं तो पैसा कितना खर्च आएगा? 13 देशों की यात्रा हो रही है तो बजट की टेंशन सताना आम बात है, लेकिन आप इस यात्रा को महज 1,350 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1,13,988) में पूरी कर सकते हैं. इतने कम खर्च में एक पूरा महाद्वीप घूमने का मौका वाकई किसी डील से कम नहीं है. इतना ही इन पैसों में टिकट,खाना, स्टे और ड्रिंक्स भी शामिल है.Gajar Ka Halwa: क्या आप भी बनाना चाहते हैं घर पर परफेक्ट गाजर का हलवा? अपनाएं ये 4 टिप्स


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment