ताजा खबर
ईपीएफओ सदस्यों को बड़ी राहत : अब भविष्य निधि खाते से निकाल सकेंगे 100 प्रतिशत राशि मुंगेली भाजपा में मंडल मीडिया प्रभारियों की बैठक संपन्न: मोदी सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश सरगांव क्षेत्र में भारी बारिश का कहर: धान फसलें बर्बाद, किसानों की उम्मीदें धूल में मिलीं.. BIG BREAKING: बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से RPF ने बरामद किए 3.37 करोड़ के सोना-चांदी के जेवर — नागपुर मंडल की बड़ी कार्रवाई! झारखंड विधायक जनार्दन पासवान ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से की सौजन्य भेंट — शहरी विकास की नई दिशा पर हुई गहन चर्चा ‘सुशासन संवाद’ में गूंजा डिजिटल बदलाव का मंत्र — CM विष्णुदेव साय बोले, “नवाचार जनता के जीवन को सरल बनाने का माध्यम बने

स्टूडेंट्स के लिए ये हैं सबसे किफायती टेबलेट, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Best Tablet under 20000: एक बार फिर बाजार में टैबलेट की डिमांड बढ़ने लगी है। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। हाल ही में बजट सेगमेंट में Oneplus और Oppo ने अपने नए टैब/पेड पेश किये हैं।

अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक टैब को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको 20 हजार से कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट टैब की जानकारी डे रहे हैं जो आपके पिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं।

 OnePlus Pad Lite

वनप्लस Pad Lite एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए हो सकता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम की बनी है इसलिए यह प्रीमियम फील देने में मदद करता है। Oneplus Pad Lite में सिर्फ Aero Blue कलर मिलता है जिसे यह काफी फ्रेश फील देता है। यह 11 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो 90 Hz रिफ्रेश और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है। इसमें MediaTek Helio G100 SoC प्रोसेसर लगा है और 9,340mAh की बड़ी बैटरी दी गई। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 5 MP का फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्टूडेंट के लिए OnePlus Pad Lite एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

OnePlus Pad Lite की कीमत

8GB RAM+128GB ROM LTE: 17,999 रुपये

6GB RAM+128GB ROM Wifi: 15,999 रुपये

 OPPO Pad SE

अगर आप बजट सेगमे में टैब लेने की सोच रहे हैं तो आप OPPO Pad SE के बारे में विचार कर सकते हैं। इसकी बॉडी भी एल्युमिनियम की बनी है। इसमें 11 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है। ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है। धूप में भी आप डिस्प्ले को रीड कर सकते हैं। oppo इस टैब में भी MediaTek Helio G100 SoC प्रोसेसर दिया है और यह 9,340mAh की बैटरी पैक से लैस है। इस तब के फ्रंट और रियर में 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए है, जो Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।

OPPO Pad SE की कीमत

4GB RAM + 128GB Storage (Wi-Fi) – 13,999 रुपये

6GB RAM + 128GB Storage (LTE) – 15,999 रुपये

8GB RAM + 128GB Storage (LTE) – 16,999 रुपये

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सदन में CISF के जवानों की तैनाती से हम हैरान हैं। उन्हें वेल में बुलाया जा रहा है, जबकि सदस्य अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे थे। हमने इसे कल भी देखा और आज भी देखा। हमारी संसद का स्तर इतना गिर गया है। यह बेहद आपत्तिजनक है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में CISF के जवान सदन के वेल में तब नहीं आएंगे जब सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे हों।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment