‘कांग्रेस की बहुत बड़ी साजिश थी’ — वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा आरोप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 जमीन के गाइडलाइन दर न बढ़ाने पर कांग्रेस पर गंभीर आरोप, बोले— शराब, कोयला और सट्टा का पैसा जमीन में खपाया गया

रायपुर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बुधवार को एक प्रेस बयान में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन के गाइडलाइन दर नहीं बढ़ाने के पीछे कांग्रेस की “बहुत बड़ी साजिश” थी।

ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को शराब, कोयला और महादेव सट्टा से जुटाए गए काले धन को जमीन में निवेश करना था। इसी वजह से जमीनों की खरीद-बिक्री को सिर्फ 10% के गाइडलाइन रेट पर रखना सुनिश्चित किया गया, ताकि कांग्रेस नेता बड़ी मात्रा में जमीनें इकट्ठा कर सकें।

“अगर त्रुटि है तो सुधारेंगे” — ओपी चौधरी

वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि गाइडलाइन दर में कहीं कोई त्रुटि पाई गई तो उसे ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए गाइडलाइन दरों में—

  • 99% काम मध्यम वर्ग के लोन को ध्यान में रखकर

  • किसानों को अधिग्रहण के एवज में मिलने वाले मुआवजे को आधार बनाकर
    किया गया है।

ओपी चौधरी के इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने अभी तक इस आरोप पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment