निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली : 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का समापन हो गया। प्रतियोगिता में शतरंज और नेटबॉल खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे राज्य भर से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

शतरंज में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका तथा नेटबॉल में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। मार्च पास्ट में बस्तर जोन, अनुशासन में सरगुजा जोन और ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब बिलासपुर जोन के नाम रहा। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई।

कार्यक्रम में कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार, उपाध्यक्ष पद्मिनी मोहले, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। मंच संचालन अशोक सोनी ने किया।
विजयी टीमों का प्रदर्शन

जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.घृतलहरे ने बताया कि:
शतरंज (14 वर्ष बालक): रायपुर ने 16 अंक के साथ प्रथम स्थान, दुर्ग द्वितीय, बिलासपुर तृतीय।

शतरंज (14 वर्ष बालिका): बिलासपुर ने 15.5 अंक के साथ प्रथम स्थान, दुर्ग द्वितीय, रायपुर तृतीय।
शतरंज (17 वर्ष बालक): बिलासपुर ने 15 अंक के साथ प्रथम स्थान, सरगुजा द्वितीय, दुर्ग तृतीय।
शतरंज (17 वर्ष बालिका): बिलासपुर ने 16.5 अंक के साथ प्रथम स्थान, रायपुर द्वितीय, दुर्ग तृतीय।
शतरंज (19 वर्ष बालक): रायपुर ने 18 अंक के साथ प्रथम स्थान, दुर्ग द्वितीय, बिलासपुर तृतीय।
शतरंज (19 वर्ष बालिका): रायपुर ने 18.5 अंक के साथ प्रथम स्थान, दुर्ग द्वितीय, बिलासपुर तृतीय।
नेटबॉल (14 वर्ष बालक और बालिका): बिलासपुर प्रथम स्थान, रायपुर द्वितीय, दुर्ग तृतीय स्थान पर रहे।

Author: Deepak Mittal
