झगड़े की चिंगारी ने ले ली जान! बांध के किनारे मिली प्रीतराम की लहूलुहान लाश
दल्लीराजहरा, नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा की सूझबूझ और तकनीकी रणनीति के चलते चंद घंटो के अंदर ही तीनों आरोपी गिरफ्तार किए गए,, आरोपियों को नहीं मिली बेल सभी लोग गए जेल,, डौंडी थाना क्षेत्र के चिहरो गांव में एक मामूली झगड़े ने वीभत्स मोड़ ले लिया। 22 वर्षीय युवक प्रीतराम गोटा की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। खेत में उसकी खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना का सिलसिला इस प्रकार रहा —
7 जुलाई को दोपहर 3 बजे प्रीतराम को गांव के भूपेश का फोन आया, जिसके बाद वह मोबाइल छोड़कर घर से निकल गया और रातभर वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह 6 बजे माता-पिता ने खोजबीन शुरू की। ग्रामीण रीतुराज मरकाम से पूछताछ पर पता चला कि रात करीब 7 से 8 बजे के बीच प्रीतराम को मनोज बरिहा और रूपेन्द्र कुमार सलाम के साथ बांध की ओर जाते देखा गया था।
जब परिजन बांध की ओर पहुँचे तो कुछ दूरी पर मंशाराम मंडावी के भर्री खेत में प्रीतराम का शव पड़ा मिला। उसके चेहरे, जबड़े और दाहिने हाथ पर गंभीर चोटों के निशान थे।
परिजनों की शिकायत और संदिग्धों के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ — मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि रीतुराज मरकाम ने पत्थर से प्रीतराम के चेहरे पर 5–6 बार वार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। बाकी दोनों आरोपी मौके से भाग गए थे।
गिरफ्तार आरोपी —
1. रीतुराज मरकाम (20 वर्ष)
2. मनोज बरिहा (20 वर्ष)
3. रूपेन्द्र कुमार सलाम (23 वर्ष)
सभी निवासी: चिहरो, थाना डौंडी, जिला बालोद
घटना में प्रयुक्त पत्थर व अन्य वस्तुएं पुलिस ने जब्त कर ली हैं।
गिरफ्तारी का समय: 09 जुलाई को क्रमशः 15:00, 15:10, और 15:20 बजे
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमा ठाकुर सहित सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्र.आर. विष्णु तारम, प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, आरक्षक युगलकिशोर लोहले, ईश्वर भंडारी, पुकेश साहू की विशेष भूमिका रही,,!

Author: Deepak Mittal
