जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24×7.in बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। भारी बारिश के चलते पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा एवं पोंडी के लब्दापारा के 17 ग्रामीण रविवार शाम खेतों में काम करते समय अचानक आई बाढ़ में फंस गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 10 घंटे की चुनौतीपूर्ण कोशिशों के बाद सोमवार तड़के 3 बजे सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पाली तहसीलदार सूर्य प्रकाश केशकर के नेतृत्व में राजस्व विभाग, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन नगर सेना कोरबा एवं राज्य आपदा टीम बिलासपुर की संयुक्त टीम ने जान की बाज़ी लगाकर राहत-बचाव कार्य को अंजाम दिया। बाढ़ की लहरों में फंसे ग्रामीणों में मासूम बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। जब वे सुरक्षित लौटे, तो उनके चेहरों पर जो सुकून और कृतज्ञता थी, वह बयां कर रही थी कि ज़िंदगी क्या मायने रखती है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और संभावित बाढ़ को लेकर मुनादी और मीडिया के माध्यम से चेतावनी जारी की थी। लेकिन ग्रामीणों ने सावधानी की अनदेखी करते हुए बारिश के बीच खेतों में काम करना ज़रूरी समझा, जो उनकी जान पर भारी पड़ सकता था। सौभाग्यवश, समय रहते बचाव टीम पहुंच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
सभी ग्रामीणों ने प्रशासन की रेस्क्यू टीम को देवदूत मानते हुए आभार जताया। वहीं, प्रशासन की ओर से दोबारा सख्त चेतावनी दी गई है कि बारिश और बाढ़ के दौरान कोई भी व्यक्ति नदियों-नालों के पास न जाए और सतर्कता बरते। आगामी दो महीने और बारिश का दौर जारी रहेगा, इसलिए सावधानी, समझदारी और सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी होगी।
