छत्तीसगढ़ तेलुगु महासंघम की प्रांतीय बैठक आंध्रा एसोसिएशन देवेंद्र नगर, रायपुर में हुई सम्पन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गौतम बाल बोंदरे : छत्तीसगढ़ तेलुगु महासंघम की प्रांतीय बैठक आंध्रा एसोसिएशन देवेंद्र नगर, रायपुर में सम्पन्न हुआ।  सर्वप्रथम महासंघ के महासचिव बी.तुलसीराव ने उपस्थित सदस्यों को स्वागत किया। प्रांताध्यक्ष आर.मुरली के अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

छत्तीसगढ़ तेलुगू प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद हेतू बिलासपुर से बी.वेणुगोपाल राव (अध्यक्ष, संयुक्त तेलुगु समाज, बिलासपुर), बस्तर जिला से आंध्र समाज के अध्यक्ष एम.जयंत नायडू, भिलाई से बी.जोगाराव (अध्यक्ष, भिलाई तेलुगु समाज) एवं रायपुर से टी.श्रीनिवास रेड्डी (उपाध्यक्ष, आंध्रा एसोसिएशन) को चुने गए है। प्रांतीय उपमहासचिव पद पर रायपुर से एस.गणेश (तेलुगु वेल्फेयर सोसाइटी) को चुना गया है।

प्रांतीय सचिव पद हेतू जगदलपुर से के.सुब्बाराव (महासचिव- बस्तर जिला आंध्र समाज), भिलाई से सीएच.श्रीनिवास (महासचिव-प्रवास आंध्र प्रजा नाट्य मंडली), आर.मनोरथ बाबू (आंध्र समाज, रायपुर), ए.के.श्रीनिवास मूर्ति (आंध्र ब्राह्मण समाज) को बनाया गया।

प्रांतीय कार्यकारिणी की सदस्य हेतू बिलासपुर से जी.रविकन्ना, कोरबा से पी.आदिनारायणा, भिलाई से कोंडप्पा वेंकटराव, टी.व्ही.नागेश्वर राव एवं एम.जानकिराव, जगदलपुर से के.यशवर्धन राव एवं वीरराजू

रायपुर से एन.एन.राव, सीएच भीमाराव, टी. यादव राव, डी.ईश्वर राव को बनाया गया। प्रांतीय महासंघ के संरक्षक पद पर रायपुर के आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.स्वामी, सलाहकार के पद पर भिलाई से एम.बाबूराव एवं संयोजक के पद पर एल.रुद्रमूर्ति को बनाया गया।

इस बैठक में बस्तर, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग जिलों में संचालित विभिन्न तेलुगु संस्था से आये हुए प्रतिनिधि एम.चिन्ना, एस.आर.एन.गजपतिराजू, डी.डी.किरण आदि ने भी भाग लिए।  प्रांतीय महासंघ के कोषाध्यक्ष एन. रमणमूर्ति ने आभार व्यक्त किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment