अवैध रूप से तलवार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार,शहर मे निकाला गया जुलुस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा आगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे असामाजिक व अवैध गतिविधियों मे संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रखते हुये ‘‘ऑपरेशन बॉज’’ के तहत वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर बीते कल मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो सफेद कलर का फूल टीशर्ट व नीला कलर का जिस पहना हुआ है।

जो मलाई घाट चौपाटी के सामने मुंगेली के पास में अवैध रूप से तलवार लेकर घुम रहा है और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है, जिससे मलाई घाट मुंगेली में भय का वातावरण निर्मित हो गया है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर कुनाल उर्फ नीशू यादव पिता दीपक यादव उम्र 18 वर्ष 09 माह निवासी एन्ड्रज वार्ड दाऊपारा मुंगेली, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली छ.ग. को तलवार लहराते पाये जाने पर एक नग लोहे का तलवार को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे अपराध दर्ज किया गया।

आरोपी कुनाल उर्फ नीशु यादव के विरूद्ध पुर्व मे भी मारपीट जैसे अपराध दर्ज है, आरोपी कुनाल को विधिवत गिरफ्तार कर आगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली त्यौहार के मद्देनजर रखते हुये शहर मे पैदल जुलुस निकाला गया, जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर आज जेल दाखिल किया गया।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि जिले मे अवैध गतिविधियों मे संलिप्त रहने वालोे के विरूद्ध सख्त एवं कड़ी कार्यवाही की जावेगी, आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका

उक्त कार्यवाही मे निरी.कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि मधुकर रात्रे, प्र.आर. लोकेश्वर कौशिक, आर.योगेश यादव, विकास ठाकुर, अजय चंद्राकर, जलेश्वर कश्यप, राहुल ठाकुर, दीपसिंह खुंटे, भागवत साहू, राधे ध्रुव की अहम भुमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment