तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 16 सितम्बर को आदिम जाति कल्याण विभाग का संचनालय घेराव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- अपने तीन सूत्री मांगे को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ 16 सितंबर को प्रदेश स्तर पर नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर एक दिवसीय प्रदर्शन की तैयारी में है।प्रदेश भर के कर्मचारी संचनालय का घेराव करेंगे।संघ का कहना है कि इस प्रदर्शन के बाद भी कर्मचारी संघ की मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।

11 हजार कर्मचारी करेंगे आंदोलनः

छत्तीसगढ़ आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ मुंगेली के जिलाध्यक्ष रमेश साहू नें बताया कि तीन सूत्रीय मांग है. तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश भर के लगभग 11 हजार कर्मचारी धरना स्थल पर प्रदर्शन करने के साथ ही संचनालय का घेराव करेंगे.

तीन सूत्री मांगे निम्नानुसार है :-

(1) विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/आश्रमों में आकास्मिक निधि के स्वीकृत पदों के विरूद्ध कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सहायक आयुक्त द्वारा मौखीक, कलेक्टर दर/मासिक वेतन पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों के लिए नियमों का शिथिलीकरण कर समायोजन (युक्तीयुक्तकरण) करने हेतु ।
(2) संचालित छात्रावास/आश्रमों में आकास्मिक निधि से नियमित वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी वर्ष 2008-09 एवं सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों को नियमित स्थाई पद पर परिवर्तन करने (छात्रावास/आश्रमों के समस्त पद को नियमित पद करने) हेतु ।
(3) छात्रावास/आश्रमों में सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष वेतनमान पर नवीन पद सृजित कर पदोन्नत करने हेतु ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment