बालोद। आगामी 7 अक्टूबर को बालोद जिले में होने वाले हिंद सेना के महाआंदोलन को लगातार व्यापक जनसमर्थन मिलता जा रहा है। शिक्षित बेरोजगारों के शोषण और महिला एवं बाल विकास विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जा रहे इस आंदोलन को अब ओबीसी महासभा, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ विभाग के अभ्यर्थी संघर्ष वीर राकेश जोशी का भी समर्थन प्राप्त हुआ है।
ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष यदुंदेव पटेल ने प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी को पत्र जारी कर संगठन की ओर से तन, मन और धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया है। महासभा ने पत्र में कहा है कि बालोद जिले में संविदा भर्ती एवं शासकीय नियुक्तियों में लगातार अनियमितताएं और लापरवाहियां सामने आ रही हैं, जिससे शिक्षित युवाओं में भारी आक्रोश है। महासभा ने इसे जन-कल्याणकारी आंदोलन बताते हुए कहा कि युवाओं और बेरोजगारों के अधिकार की लड़ाई में हिंद सेना के साथ खड़ा रहना संगठन का कर्तव्य है।
वहीं, आम आदमी पार्टी बालोद ने भी हिंद सेना के आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष बालक सिंह साहू ने जारी पत्र में कहा कि प्रदेशभर में शिक्षित युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंद सेना द्वारा उठाया गया कदम जनता की आवाज़ है। पार्टी ने इसे भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ निर्णायक संघर्ष बताते हुए कहा कि इससे शासन-प्रशासन को युवाओं के हित में ठोस निर्णय लेने का संदेश मिलेगा।
इसी क्रम में, महिला एवं बाल विकास विभाग के अभ्यर्थी संघर्षवीर राकेश जोशी ने भी हिंद सेना के आंदोलन को समर्थन देते हुए युवाओं से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की है। उन्होंने कहा — “साथ संघर्ष वीर जो अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आए हैं, उन्होंने सही दिशा में कदम बढ़ाया है। अब नहीं जागे तो कभी नहीं जागेंगे। इसलिए बालोद जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एकजुट होकर हल्ला बोलना होगा और अपने अधिकारों की आवाज बुलंद करनी होगी।”
ओबीसी महासभा, आम आदमी पार्टी और राकेश जोशी जैसे अभ्यर्थियों के समर्थन से अब हिंद सेना का यह आंदोलन और शक्तिशाली एवं व्यापक जनआंदोलन बनने की ओर अग्रसर है।
7 अक्टूबर को बालोद में होने वाला यह महाआंदोलन जिले के इतिहास में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ एक सशक्त जनघोषणा साबित हो सकता है।

Author: Deepak Mittal
