उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी होंगे शामिल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- नगर पंचायत सरगांव में ट्रिपल इंजन की सरकार आज पूर्णरूपेण गतिमान होने जा रही है अवसर है शपथ ग्रहण समारोह का ।
नगर पंचायत सरगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमानन्द साहू व पार्षदगणों का गरिमामयी शपथ ग्रहण समारोह नगर के ह्रदय स्थल प्रतीक्षा बस स्टैंड में आज सायं 4.30 बजे से आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मंत्री नगरीय प्रशासन विभाग, अध्यक्षता धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छतीसगढ़ व पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।मुख्य नगर पालिका अधिकारी घनश्याम शर्मा ने नगरवासियों को इस गरिमामयी पल के साक्षी बनने आमंत्रित किया है।

नगर में शपथ ग्रहण को लेकर उत्साह और उमंग की बानगी नगरवासियों में देखने को मिल रही उनके विस्वास और समर्थन से तैयार नवीन नगर पंचायत की टीम आज नगर विकास के संकल्प को साकार करने शपथ लेकर सुघ्घर सरगांव को अतिसुघ्घर करने गतिमान होने जा रही है। शपथ ग्रहण को लेकर प्रसाशनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमानन्द अब परमानेंट होकर अपने पार्षद साथियों संग नगर सरगांव के उत्तरोत्तर विकास की नींव रखेंगे।
अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा के वे नगर के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है उन्होंने शपथ पूर्व ही जनता को आश्वस्त करते हुए हुए कहा कि वे उनके विश्वास और समर्थन को विकास की धारणा से गति देकर नगर को आदर्श और विकसित बनाने सभी को साथ लेकर पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

