नया Honda Activa e सबसे पहले इन 3 शहरों में मिलेगा, बुकिंग से लेकर डिलीवरी सब कुछ जानें यहां

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नया Honda Activa e सबसे पहले इन 3 शहरों में मिलेगा, बुकिंग से लेकर डिलीवरी सब कुछ जानें यहां

होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa-e भारत में आ चुका है, लेकिन इसे सिर्फ अनवील किया गया है, इसका लॉन्च होना बाकी है। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब से इस स्कूटर को पेश किया है तब से लोगों ने इसे खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

वहीं होंडा डीलरशिप पर भी इस स्कूटर के लिए लोगों की लाइन लगी है। भारत में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube, Ather और Ola electric से होगा।

होंडा को भरोसा है कि इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। अगर आप होंडा के नए एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसकी बुकिंग से डिलीवरी के बारे में जानकरी दे रहे हैं…लेकिन हम आपको यह भी बताते चलें कि ये स्कूटर हर राज्य में उपलब्ध नहीं होगा…

कब शुरू होगी नए Activa E की डिलीवरी

Honda Activa-e इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा अगले साल जनवरी 2025 में होगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत एक लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। वहीं कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी 1 फरवरी 2025 से शुरू करेगी। अब ध्यान देने वाली बता ये है कि इस स्कूटर की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे तीन बड़े शहरों में शुरू करेगी।

बाकी शहरों इस स्कूटर बिक्री के बारे में जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही पता चल सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी पहले यह देखना चाहती है कि स्कूटर को ग्राहकों की तरफ से कैसा रिस्पोंस मिलेगा।

Activa-e: फुल चार्ज में 102 किलोमीटर

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में 1.5kWh डुअल स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है। ये है ये स्कूटर स्वैपबेल बैटरी के साथ आता है, इन बैटरी को कंपनी के पावर पैक एक्सचेंजर स्वैपिंग स्टेशन पर चेंज कर पाएंगे।सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 102 किलोमीटर की रेंज देगा। इस नए स्कूटर का डिजाइन सिंपल होने साथ आकर्षित करता है। इसकी सीट लंबी है, और 2 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

इसकी सीट सॉफ्ट है इसलिए अगर आप लंबी दूरी पर इसे लेकर जायेंगे तो आपको दिक्कत नहीं होने वाली। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है। 0 से 60 की स्पीड पकड़ने में इसे 7.3 सेकेंड का समय लगेगा। बेंगलुरू में फिलहाल कंपनी ने 83 स्टेशन इंस्टॉल किए हैं, जिन्हें 2026 तक करीब 250 स्टेशन किये जायेंगे। कंपनी का यही काम मुंबई और दिल्ली में शुरू किया जाएगा।महाकुंभ के लिए रेलवे ने कसी कमर, चलेंगी 1,225 स्पेशल ट्रेनें; काशी-अयोध्या ले जाएगी मेमू


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *