ताजा खबर
ईपीएफओ सदस्यों को बड़ी राहत : अब भविष्य निधि खाते से निकाल सकेंगे 100 प्रतिशत राशि मुंगेली भाजपा में मंडल मीडिया प्रभारियों की बैठक संपन्न: मोदी सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश सरगांव क्षेत्र में भारी बारिश का कहर: धान फसलें बर्बाद, किसानों की उम्मीदें धूल में मिलीं.. BIG BREAKING: बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से RPF ने बरामद किए 3.37 करोड़ के सोना-चांदी के जेवर — नागपुर मंडल की बड़ी कार्रवाई! झारखंड विधायक जनार्दन पासवान ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से की सौजन्य भेंट — शहरी विकास की नई दिशा पर हुई गहन चर्चा ‘सुशासन संवाद’ में गूंजा डिजिटल बदलाव का मंत्र — CM विष्णुदेव साय बोले, “नवाचार जनता के जीवन को सरल बनाने का माध्यम बने

Netflix पर आते ही छा गई 7 एपिसोड वाली नई सीरीज, नबंर-1 पर ट्रेंड कर रही है धांसू OTT थ्रिलर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। OTT प्लेटफॉर्म पर बीते गुरुवार को एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज को रिलीज किया गया। इनमें से एक नई वेब सीरीज को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix New Release) पर रिलीज किया गया है।

7 एपिसोड वाली इस सीरीज की रोमांचक कहानी आपको अंत तक बांधें रखेगी और यही कारण है कि ये नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ट्रेंडिंग में नंबर-1 पर बनी हुई है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे है कि यहां कौन सी वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है।

नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को दबदबा

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 2 अक्टूबर को जिस वेब सीरीज को रिलीज किया गया है, उसकी कहानी काफी दिलचस्प है। जिस सीरीज के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसकी कहानी एक इंडिपेंडेंट वुमन की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने पति के साथ घर से बाहर रहती है और नौकरी करती है।

फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट

उसका नाम काव्या है और वह एक गेमिंग कंपनी में जॉब करती है। उसकी लाइफ में सबकुछ ठीक चलता है और उसे कामयाबी भी मिलती है। लेकिन एक रात उसके जीवन में बड़ी घटना घटित होती है और उस पर कुछ अज्ञात हमलावर अटैक कर देते हैं। वह आधी रात में खुद को समंदर बीच पर पाती है और उसे ये याद नहीं रहता है कि वह हमलावर कौन थे।

फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

इस मामले की पूरी जानकारी के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद साउथ सिनेमा की वेब सीरीज द गेम- यू नेवर प्ले अलोन (The Game-You Never Play Alone) को देखना पड़ेगा। साउथ सुपरस्टार श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) स्टारर इस सीरीज को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है और भरभर के पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। ये सीरीज इस बारे में भी बताती है कि आज के दौर में गेम को लेकर लोगों में किस कदर पागलपन है और साइबर क्राइम किस हद तक अपने पैर पासर रहा है।

आईएमडीबी रेटिंग नहीं है कुछ खास

बेशक द गेम इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मस्ट वॉच बनी हुई है। लेकिन गौर किया जाए इसकी आईएमडीबी रेटिंग की तरफ तो सीरीज को महज 4.4/10 की रेटिंग मिली है, जो ये बताने के लिए काफी है कि ये एक एवरेज साउथ थ्रिलर है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment