जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के कोटाडबरी गांव में रिश्तों का कत्ल कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक भतीजे ने अपने ही बुजुर्ग चाचा का हंसिया से गला रेतकर कत्ल कर दिया। लहूलुहान हालत में बुजुर्ग की लाश घर के बाहर पड़ी मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक रामप्रसाद पाल रोज की तरह घर से सटे मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। तभी अचानक उनका भतीजा अजीतपाल वहां पहुंचा और बेरहमी से हमला कर दिया। हंसिये से गला रेतने के बाद चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी भतीजे को दबोच लिया। फिलहाल हत्या की असली वजह साफ नहीं है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
गाँव में दहशत का माहौल है और लोग हैरान हैं कि आखिर किस वजह से भतीजे ने अपने ही चाचा का कत्ल कर डाला।

Author: Deepak Mittal
