बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, जमीन विवाद में भांजे ने ही किया कत्ल 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर/कोटा  : ग्राम खुरदुर में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या के मामले को बिलासपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 18 जून को थाना कोटा में सूचना मिली कि ग्राम खुरदुर के होल्हे मैदान में 60 वर्षीय महिला कुंवारियां बाई बघेल की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार कुल्हाड़ी से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी है। महिला अकेले रहती थी और उसके पास लगभग 4 एकड़ जमीन थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी कोटा व एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जांच के दौरान मृतका के रिश्तेदारों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। संदेह के आधार पर मृतका की बहन के बेटे सौखी नवरंग (उम्र 35 वर्ष) से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर विवाद था और इसी नाराजगी में मौका पाकर उसने अपनी बड़ी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 593/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग, एएसआई ओंकार प्रसाद बंजारे, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक भोप साहू, जलेश्वर साहू, सोमेश्वर साहू, अजय सोनी सहित अन्य स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *