नपाध्यक्ष राशि एवं समर्थक ले रहे झूट का सहारा, मैं दस्तावेजों की लड़ाई लड़ रहा हूं – पंकज
क्या सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगना गुनाह है..?
दस्तावेज नहीं देने पर मचा नगर पालिका में बवाल।
महासमुंद / महासमुंद नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद पंकज साहू ने आज स्थानीय प्रेस क्लब भवन में पूरे परिवार सहित और अपने मोहल्ले में निवास करने वाले महिलाओं के साथ पत्रकार वार्ता लेकर कहा है कि, महासमुंद नगर पालिका के अध्यक्ष- राशि महिलांग द्वारा लगातार यह कहा जा रहा है कि, जिस शहर में महिला सुरक्षित नहीं वह शहर सुरक्षित नहीं। मैं आप सभी के माध्यम से पूरे शहर को यह बताना चाहता हूं। कि, नगर पालिका के अध्यक्ष- राशि त्रिभुवन महिलांग द्वारा राजनीतिक रोटी सेकने का काम किया जा रहा है, जिस दिनांक को नगर पालिका में विवाद किया गया और विवाद के बाद उसी दिनांक को मेरे घर में 40-50 लोग आधी रात मेरे घर पर पथराव किए, मेरे घर में मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरा मानसिक रूप से विकलांग बच्चा मौजूद था। मेरे घर में महिलाओं और बच्चों के होने के बावजूद मेरे घर में तोड़फोड़ की गई मेरी पत्नी और मेरी मां को मेरे घर पहुंचे असामाजिक तत्वों ने डराया धमकाया था।
यह बात में सिर्फ आरोप लगाने के लिए नहीं कह रहा हूं। जो घटना रात में मेरे घर में घटित हुई है, उसकी सीसीटीवी फुटेज मेरे पास मौजूद है। और वह सीसीटीवी फुटेज मैंने थाने में अपनी शिकायत के दौरान जमा कराया है। घटना दिनांक को मैं नगर पालिका गया था और सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने गया था । इसी दौरान राशि महिलांग, पवन पटेल पार्षद और कपिल साहू ने जानबूझ कर विवाद की स्थिति निर्मित की और हो मेरे साथ नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने थप्पड़ मारा। उसकी समय ही राशि त्रिभुवन महिलांग का पति त्रिभुवन महिलांग पहुंचे और मेरे मुंह में घुसा मार दी। इसके बाद पांच छः लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत मैंने सिटी कोतवाली पुलिस ने की है। मामले में अपराध भी दर्ज कर लिया गया हैं।
पूर्व पार्षद पंकज साहू ने प्रेस को बताते हुए कहा कि, शहर का वातावरण खराब करने वाले यह वही लोग हैं जिनके द्वारा किए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार को मैं समय-समय पर आम जनता के सामने ले कर जाता रहता हूं। इन्हें इस बात का डर सताने लगा है कि इनके द्वारा किए जा रहे काले कारनामे लोगों के सामने आएगा तो उनका भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा।
मैं इसने डरने वाला नहीं हूं, जनता की आवाज बनकर जनता के लिए मैं लड़ता रहूंगा और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करता रहूंगा। पंकज साहू ने आगे कहा कि मुख पर झूठा आरोप लगाकर मेरी आवाज बंद करने यह साजिश इनके द्वारा की जा रही है। मैं शहर में किसी भी प्रकार से कोई अशांति नहीं फैलाना चाहता। मुझे संविधान पर भरोसा है और न्याय पालिका पर पूरी मेरी आस्था है। मैं अपनी लड़ाई न्यायालीन तरीके से लड़ना चाहता हूं। पूर्व पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष के पक्ष में खड़े पार्षदों को चुनौती देते हुए कहा है कि वह खुले मंच में मुझसे आमना सामना कर ले, और मेरे आरोपों को झुठला दे। मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा राजनीति तो क्या मैं यह शहर छोड़ दूंगा।
संकलनकर्ता- प्रभात मोहंती