44 हजार रुपए सस्ता मिल रहा iPhone का सबसे प्रीमियम मॉडल, धधाधड़ ऑर्डर कर रहे लोग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

2023 का एप्पल का पॉवरहाउस स्मार्टफोन, iPhone 15 Pro Max अभी अमेज़न पर अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर उपलब्ध है। iPhone 16 के लॉन्च के बाद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस मॉडल की कीमत घटा दी, लेकिन फिर भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई।

शानदार परफॉर्मेंस और अडवांस्ड फीचर्स के लिए जाना जाने वाले iPhone 15 Pro Max की फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही बढ़िया है। वर्तमान में अमेज़न इस फ्लैगशिप डिवाइस को 44000 रुपए के काफी भारी डिस्काउंट के साथ सेल कर रहा है।

iPhone 15 Pro Max डिस्काउंट

iPhone 15 Pro Max (256GB, व्हाइट टाइटेनियम) को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 1,59,900 रुपए की असली कीमत से भारी प्राइस ड्रॉप मिला है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर 15,900 रुपए रह गई है – जो इस पर पूरे 44000 रुपए का सीधा डिस्काउंट है। प्राइस कट के अलावा अमेज़न के पास एक एक्सचेंज प्रोग्राम भी है, जिसके साथ ग्राहक 27,400 रुपए तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज की कीमत पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।

 iPhone 15 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 15 प्रो मैक्स पूरी तरह से एक फ्लैगशिप है जो टफ सिरैमिक शील्ड फ्रन्ट, टाइटेनियम फ्रेम और पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 6.7-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। ये सब मिलकर स्क्रीन को देखने में बेस्ट क्लैरिटी ऑफर करते हैं।

हार्डवेयर की बात करें तो यह फोन अडवांस्ड Apple A17 Pro चिपसेट से लैस है, जो एक नए 3nm प्रोसेसर पर बना है। इसमें 1TB तक की स्टोरेज भी शामिल है। असल में यह iOS 17 के साथ शिप हुआ था और अब इसे एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ iOS 18.1 पर अपग्रेड कर दिया गया है।

आईफोन 15 प्रो मैक्स के कैमरा सिस्टम में 48MP वाइड लेंस, 5x ज़ूम के साथ 12MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और डेप्थ सेंसिंग के लिए LiDAR स्कैनर के साथ एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसका 12MP फ्रन्ट कैमरा क्रिस्प सेल्फ़ी और वीडियोज़ ऑफर करता है। इसके अलावा Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, and Ultra Wideband technology जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी इसे और आकर्षक बनाते हैं।

इस डील के साथ आईफोन 15 प्रो मैक्स प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए बेहतरीन वैल्यू ऑफर करता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment