रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ वन परिक्षेत्र से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बंगुरसिया सर्किल स्थित बड़झरिया तालाब में नहाने पहुंचे हाथियों के दल के साथ आया एक हाथी का शावक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब करीब 32 हाथियों का बड़ा दल तालाब के पास पहुंचा था। नहाने के दौरान शावक तालाब के गहरे हिस्से में फिसल गया और बाहर नहीं निकल सका। कुछ देर बाद हाथियों की तेज चिंघाड़ और बेचैनी सुनकर वन अमले को अनहोनी की आशंका हुई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां तालाब में हाथी के शावक का शव मिला। इसके बाद शावक के शव को इंद्रा विहार ले जाया गया, जहां विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एसडीओ, रेंजर सहित वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही के कारण आसपास के गांवों में पहले से ही अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीणों को रात के समय सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
चिंता की बात यह है कि बीते तीन महीनों में जिले में हाथियों की मौत की यह पांचवीं घटना है, जिसने वन्यजीव सुरक्षा और हाथियों के प्राकृतिक आवास को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वन विभाग मामले की जांच कर रहा है और हाथियों की सुरक्षा के लिए निगरानी और बढ़ाने की बात कही जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126866
Total views : 8131172