अनियंत्रित बाईक से गिरे युवक का कटा कंटीले तार से गला
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-मुंगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम मोहभट्ठा निवासी एक युवक की हादसे में जान चली गयी हादसा इतना अजीब था कि उसका गला कट गया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार मोहभट्ठा निवासी सागर यादव उर्फ सचिन पिता संतोष यादव उम्र तकरीबन 30 वर्ष अपने कुछ काम से समीपस्थ ग्राम मदवानी की ओर गया हुआ था।
रास्ते मे तेज गति से चल रहे उसके मोटरसाइकिल की स्थिति अनियंत्रित हो गयी जिससे वह अपने बाइक से करीबन 20 फिट दूर जा गिरा तेज गति से बाइक से गिरा सागर सड़क किनारे लगे खेत की सुरक्षा में लगे फेसिंग कंटीले तार के संपर्क में आ गया उक्त तार जो कि काफी नुकीला और धारदार होता है ।
से सागर के गर्दन के टकराने से उसका गला कट गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सरगांव थाना के स्टॉफ आर. राहुल यादव व भलेश्वर जायसवाल जो कि पेट्रोलिंग में तैनात थे ने तत्काल घटनास्थल पहुंच जाम की स्थिति को काबू कर शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव लाया गया जंहा मृतक का पंचनामा पस्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।

चार दिन पूर्व हुआ था विवाह
मृतक सागर उर्फ सचिन का अभी चार दिन पूर्व ही विवाह हुआ था। पथरिया विकासखण्ड के ग्राम भाटापारा हथकेरा में उनका विवाह संपन्न हुआ था और उन्होंने 3 दिन पूर्व अपनी जीवनसंगिनी को नेगचार पूर्ण कर अपने साथ घर लाया गया था। एकाएक हुए इस हादसे से उनकी मृत्यु ने उनके प्रारंभ हुए पारिवारिक यात्रा पे विराम लगा दिया जिससे परिवार पे दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।
