बीजेपी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही हो सकती है.
बता दें कि पिछले दिनों भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने DMF पैसा जारी नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया था।
उन्होंने अपील की थी कि डीएमएफ की राशि गांव में ही खर्च करने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए, चूंकि सड़क, जल सहित अन्य कई विकास कार्य है, जो इस राशि से काफी हद तक पूरे हो सकते हैं।
