दल्लीराजहरा के नेमीचंद जैन महाविद्यालय की बड़ी सफलता
तीन पूर्व छात्र SET परीक्षा में सफल, बीएससी का परिणाम शत-प्रतिशत
दल्लीराजहरा,,शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय ने शैक्षणिक उपलब्धियों की एक और नई मिसाल पेश की है। महाविद्यालय के तीन पूर्व छात्रों ने हाल ही में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2025 उत्तीर्ण कर संस्थान को गौरवान्वित किया है।
समाजशास्त्र विषय से करण कुमार और हनीश तथा वाणिज्य विषय से देबोलीना भट्टाचार्जी ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षकीय क्षेत्र में कदम बढ़ाया है। SET परीक्षा छत्तीसगढ़ के शासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक पद के लिए पात्रता तय करती है।
इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 में महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष (बायो एवं गणित वर्ग) का परीक्षा परिणाम 100% रहा। इस कक्षा के सभी विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं।
स्नातक की तीनों प्रमुख धाराओं (बीए, बीएससी, बीकॉम) में विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। समग्र अंकों के आधार पर:
बीएससी तृतीय वर्ष में देवेंद्र गुप्ता ने 73.55% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बीए तृतीय वर्ष में रश्मि सिंह नायक ने 72.51% अंकों के साथ टॉप किया।
बीकॉम तृतीय वर्ष में मनीषा ने 65.94% अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सेट परीक्षा में पूर्व छात्रों की सफलता से नेमीचंद जैन कॉलेज गौरवान्वित
बड़ी उपलब्धि: बीएससी में शत-प्रतिशत रिजल्ट, तीन पूर्व छात्रों ने SET परीक्षा पास की
. नेमीचंद जैन महाविद्यालय के विद्यार्थियों की चमक, परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
. शिक्षा के क्षेत्र में नई उड़ान, तीन पूर्व छात्र SET में सफल
. अकादमिक उत्कृष्टता की नई मिसाल बना दल्लीराजहरा का महाविद्यालय,,00000

Author: Deepak Mittal
