रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र की पूर्व संध्या पर राजधानी में सियासी सरगर्मी चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति को धार देने में जुट गए हैं।
सत्र से पहले कांग्रेस ने सरकार को घेरे जाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है, जो शाम 4 बजे रायपुर स्थित राजीव भवन में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे, वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। संगठन ने विधायकों को निर्देश दिए हैं कि वे सत्र के दौरान सरकार की नाकामियों को खुलकर उजागर करें। खासकर खाद-बीज की किल्लत, कानून व्यवस्था की बदहाली, पेड़ों की कटाई, अवैध रेत और शराब कारोबार, भारत माला परियोजना में कथित भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे सत्र में उठाए जाएंगे।
दिलचस्प यह है कि जहां एक ओर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों के तेवर भी तीखे हो सकते हैं। भाजपा सरकार को डेढ़ साल से अधिक हो चुके हैं और अब विपक्ष सरकार की कार्यप्रणाली पर सीधे हमले की मुद्रा में नजर आ रहा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि मानसून सत्र का यह सप्ताह बेहद गरम और रोचक रहने वाला है, जिसमें सदन के भीतर तीखी बहस, आरोप-प्रत्यारोप और रणनीतिक शह-मात का खेल देखने को मिल सकता है।

Author: Deepak Mittal
