कोतरा विद्युत सब स्टेशन के वेयरहाउस में लगी भीषण आग पर कुछ घंटों में पाया गया काबू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा
नवभारत टाइम्स 24×7.in, जिला ब्यूरो रायगढ़

रायगढ़। आज सुबह कोतरा रोड स्थित सीएसपीडीसीएल (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) के एरिया सब स्टेशन के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तत्परता से कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

आग की सूचना मिलते ही कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने प्रशासन को अलर्ट करते हुए राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर शहर के विभिन्न थानों से पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया।

आग सुबह करीब 9:30 बजे लगी, जो वेयरहाउस में रखे गए ट्रांसफॉर्मर और इलेक्ट्रिक केबल्स तक फैल गई। आग बुझाने के लिए नगर सेना, नगर निगम, सीएसपीडीसीएल के कर्मचारियों सहित कुल 200 से अधिक लोगों की टीम लगाई गई।

तत्काल उठाए गए बचाव कदम:

रायगढ़ जिले में मौजूद 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया।

जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू, एनटीपीसी, अदानी और मोनेट जैसे उद्योगों से भी फायर ब्रिगेड मंगवाए गए।

नगर निगम ने 4 रिफिलिंग प्वाइंट बनाकर फायर ब्रिगेड को लगातार पानी उपलब्ध कराया।

गजानंदपुरम कॉलोनी, जो घटनास्थल के पास स्थित थी, वहां सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया गया।

कॉलोनी के घरों को खाली कराया गया और लोगों को गैस सिलेंडर बाहर निकालने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार सामग्री के साथ तैनात किया गया।

आग बुझाने की प्रक्रिया:

चूंकि आग इलेक्ट्रिक मटेरियल में लगी थी, इसलिए पानी के साथ फोम का इस्तेमाल किया गया। वेयरहाउस में लगी आग को चारों ओर से घेरकर बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से रास्ता बनाया गया।

प्रशासन एवं पुलिस की भूमिका:

नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय की अगुवाई में 70 से अधिक कर्मचारियों ने राहत कार्य संभाला।

एसडीएम प्रवीण तिवारी व उनकी टीम ने उद्योगों और अन्य जिलों से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए समन्वय किया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर शहर के विभिन्न थानों से पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया।

डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ियां आग बुझाने के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू करने में लगी रहीं।

सीएसपीडीसीएल के एसई मनीष तनेजा ने बताया कि आग में करीब 150 फेल्ड ट्रांसफॉर्मर जलकर नष्ट हो गए।

नुकसान और स्थिति नियंत्रण में:

जिला सेनानी बी. कुजूर ने बताया कि आग पूरी तरह बुझा ली गई है और केबल्स हटाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं से भी दोबारा आग न भड़के। आग बुझने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्टैंडबाय पर रखी जाएंगी।

प्रशासन की तत्परता से बची बड़ी दुर्घटना

इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो प्रशासन की तत्परता और आपसी समन्वय का परिणाम है। नगर निगम ने राहत कार्य में लगे कर्मियों के लिए भोजन, पानी और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment