निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल सरगांव में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएँ तथा अभिभावकगण सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का तिलक कर, पुष्पगुच्छ और कलम भेंटकर सम्मान जताया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा गुरु वंदना, भाषण, कविता और गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें गुरु की महिमा, मार्गदर्शन और समाज में उनके योगदान को हृदयस्पर्शी रूप से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में गुरु को जीवन की सफलता की कुंजी बताया उन्होंने कहा कि गुरु जीवन की दिशा तय करने वाले सच्चे पथप्रदर्शक होते हैं।

गुरु अंधकार में प्रकाश देने वाले वह दीपक होते है जो शिष्य को सही मार्ग दिखाते हैं।
गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में गुरु के प्रति श्रद्धा भाव जाग्रत करने वाला रहा, बल्कि पर्यावरण और संस्कृति के प्रति उनके संवेदनशील दृष्टिकोण को भी सशक्त करता नजर आया।
इस अवसर स्कूल के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी गण अभिभावकगण व स्टाफ उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
