केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू के परिवार ने किया महाकुंभ मेले के लिए थैला और थाली भेंट….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली- केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर के सांसद तोखन साहू की धर्मपत्नी लीलावती साहू, अनुज पोषण साहू एवं पुत्री हिमानी साहू ने आज मुंगेली जिला प्रचारक मोहन साहू , पर्यावरण प्रांत संयोजक अक्षय अलकरी को एक थाली – एक थैला अभियान के तहत परिवार की ओर से थैला और थाली भेंट कीं।‌ 12 साल में एक बार होने वाला महाकुंभ मेला आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होगा।

इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए पहुंचने वाले हैं। कुंभ मेले के दौरान गंगा के तट पर कचरा ना फैले इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर एक थैला-एक थाली अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत छत्तीसगढ़ से एक लाख थैले एवं थाली भेजने की तैयारी है।

जब श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए पहुंचेंगे तो उन्हें यह दिया जाएगा ताकि वे भोजन के लिए थाली का इस्तेमाल करें और डिस्पोजेबल वस्तुओं को थैले में ही संग्रहित करें। गंगा के तट पर हजारों टन कचरा जमा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए संघ ने एक थैला-एक थाली अभियान चलाया है।

जब श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए पहुंचेंगे तो उन्हें यह दिया जाएगा ताकि वे भोजन के लिए थाली का इस्तेमाल करें और डिस्पोजेबल वस्तुओं को थैले में ही संग्रहित करें। कपड़े के थैले में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रिंट कराया गया है। इस अभियान में विदेश में रहने वाले सनातनी भी अपना योगदान दे रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment