सर्व आदिवासी समाज ने मांगा समर्थन एक दिन बंद करने हेतु.

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(विनोद साहू ) : सर्व आदिवासी समाज माकड़ी के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति पर दिए गए फैसले के विरोध में भारत बंद हेतु व्यापारी संगठन माकड़ी से समर्थन मांगा गया।

उक्त समर्थन हेतु व्यापारी संघ अध्यक्ष विनोद साहू को पत्र प्रेषित कर उन्हें कल 21 अगस्त 2024 को संपूर्ण बंद में पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही गई बता दें।

कि कल सर्व आदिवासी समाज द्वारा भारत बंद का आह्वान बंद हेतु ग्रामों में प्रचार वाहन से मूनयदी भी की गई बंद के समर्थन देने हेतु सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष महेश नेताम रामकुमार कश्यप समाज के पद अधिकारी संभू नेताम लखु पोयम सखाराम वट्टी ललित पोयम संजीव ग्वाल सरपंच गण और स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित थे

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment