गांवों में गूंजी स्वच्छता की गूंज! सफाई कर्मियों ने रचा नया इतिहास, सम्मानित हुए ‘गांव के सच्चे हीरो

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

एमसीबी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए ‘स्वच्छता ही सेवा–स्वच्छ उत्सव अभियान’ का भव्य समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर हुआ। इस दौरान जिले में सफाई व्यवस्था में सक्रिय रूप से कार्यरत स्वच्छता सेवकों और स्वच्छाग्रही समूहों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के दिशानिर्देशन और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में चले इस अभियान ने हर गांव में स्वच्छता की नई मिसाल कायम की।

ग्राम पंचायत साल्ही, चौघड़ा, नागपुर, सीरियाखोह, शंकरगढ़, बरबसपुर और लालपुर की महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा साल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं भूपेन्द्र सिंह, संतलाल साहू, भुनेश्वर पैकरा, जयदीप त्रिपाठी, मोहित हटकें, अनिल सिंह, बबन सिंह सहित कई सचिवों को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद अध्यक्ष जानकी खुसरो, जिला सदस्य अनीता सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, सीईओ जनपद वैशाली सिंह, जिला समन्वयक राजेश जैन और प्रभारी ब्लॉक समन्वयक प्रभा पयासी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता सेवकों की निष्ठा और समर्पण ने गांव-गांव को स्वच्छता की ओर अग्रसर किया है। चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई से ग्रामीण परिवेश में नई ऊर्जा आई है। स्वच्छता कर्मियों के प्रयासों से गंदगी जनित बीमारियों में कमी आई है और गांवों का वातावरण पहले से कहीं अधिक स्वस्थ और सुंदर बना है।

कार्यक्रम में यूजर चार्ज को लेकर जनजागरूकता का भी संदेश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह स्वच्छता सेवकों के कार्य को सम्मान देते हुए 10 से 20 रुपये का मासिक यूजर चार्ज अदा करे, ताकि यह अभियान सतत रूप से जारी रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment