रायपुर:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिव्य आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है। 25 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक रामस्वरूप निरंजनलाल भवन, वीआईपी रोड पर श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। इस भव्य आयोजन की मेजबानी समस्त अग्रवाल परिवार (रायपुर और कटनी) द्वारा की जा रही है।
इस पावन अवसर पर मथुरा के परम श्रद्धेय आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी “बाँके बाबा” श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान करवाएंगे। आचार्य जी की ओजस्वी वाणी और रसमयी कथा भक्तों के मन में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की अलख जगाएगी।
🌸 आचार्य जी का परिचय:
-
जन्म: मथुरा
-
शिक्षा: साहित्य में आचार्य (आगरा विश्वविद्यालय, वाराणसी)
-
गुरुदीक्षा: पिता व गुरु गोस्वामी गोविंद बाबा
-
अब तक: 125+ श्रीमद् भागवत कथाएं, 5 अष्टोत्तर शत् सप्ताह यज्ञ
-
आयोजन स्थल: रायपुर, जगन्नाथ पुरी, रांची, जमनीपाली, जमशेदपुर
-
अन्य अनुष्ठान: लक्ष्य यज्ञ, विष्णु यज्ञ, शतचंडी यज्ञ आदि
यह आयोजन केवल एक कथा नहीं, बल्कि आत्मा को शुद्ध करने वाला ध्यान, श्रवण और आत्मिक जागरण का पर्व है। सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि समय पर पहुंचकर इस दिव्य आयोजन का लाभ लें।

Author: Deepak Mittal
