पेयजल संकट और अधूरी आवास योजना को लेकर भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ मुंगेली के जिला अध्यक्ष आडिले ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन, ग्राम करही की दुर्दशा पर जताई चिंता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली -भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के जिला युवा प्रभारी करन आडिले ने जिले के कलेक्टर के नाम एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम करही की ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। ज्ञापन में उन्होंने ग्राम करही में व्याप्त पेयजल संकट और अधूरी प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। आडिले ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्राम करही, तहसील मुंगेली में वर्षों से पानी की भारी समस्या है। गर्मियों के मौसम में स्थिति और भी विकराल हो जाती है, जिससे आमजन की जीवनशैली प्रभावित हो रही है।

गांव के अधिकतर हैंडपंप सूख चुके हैं, और कई जगहों पर जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। परिणामस्वरूप ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल तक नहीं मिल पा रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी गंभीर खामियों की ओर इशारा किया है। कई ग्रामीणों को योजना के तहत मंजूरी मिलने के बाद भी आज तक आवास नहीं मिल पाया है।

कई लाभार्थियों के आवास निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं, और कुछ लोगों को तो आज तक किश्त ही नहीं मिली है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि ग्राम करही जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है, बावजूद इसके इस गांव की समस्याएं अब तक अनदेखी बनी हुई हैं। यह प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है।


करन आडिले ने मांग की है कि पेयजल मिशन की निष्पक्ष जांच कर तत्काल समाधान निकाला जाए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए तथा पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाए। आडिले ने विश्वास जताया है कि प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएगा, जिससे ग्राम करही के नागरिकों को उनका हक और बेहतर जीवन स्तर मिल सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment