सीईओ निखत सुल्ताना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग हुई तेज,,, जनप्रतिनिधियो और सरपंचों सचिवों के बीच काफी आक्रोश,,,,,
आगामी दिनों में हो सकता है बड़ा आंदोलन,,,
गुण्डरदेही,, बालोद जिले का गुण्डरदेही ब्लॉक इन दिनों काफी सुर्खियों में है जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्ताना के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग उठी,,, अकुशल और असंतोष कार्यप्रणाली को लेकर जनप्रतिनिधियों और सरपंच सचिवों बीच काफी आक्रोश प्राप्त है ,जनप्रतिनिधि कहने लगे हैं कि जब निखत सुल्ताना अपना आईडी पासवर्ड दूसरों को नहीं दे सकती है ,??? तो विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों के आईडी पासवर्ड कैसे मंगा सकती है या बहुत बड़ा अपराधिक घटनाएं घटित किया गया है दूसरों की संपत्ति की आईडी पासवर्ड दबावपूर्वक मंगा कर चेहेते रतन एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए वीरेंद्र निषाद नामक संविदा कर्मी सहित अन्य लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक कूटरचना रच कर गुण्डरदेही ब्लाक के विभिन्न 70 से अधिक ग्राम पंचायतों के सचिव और सरपंचों पर दबाव बनाकर आईडी पासवर्ड लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है, और खल्लारी पंचायत में लाखों रुपए का घटिया किस्म गुणवत्ताहीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट मशीन का निर्माण किया जा रहा है
जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि मामले की सूचनाएं प्राप्त हुई है जांच की जाएगी,,
भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन ने कहा निखत सुल्ताना के द्वारा किए गए आपराधिक कार्य को बक्शा नहीं जाएगा कार्रवाई कराई जाएगी,,,
वहीं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि अगर किसी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों से दबावपूर्वक आईडी पासवर्ड मंगाकर कार्य करने की नियत और लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य अगर किया जा रहा है तो वह अनुचित है,,
जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू ने भी कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि वह इस मामले को संज्ञान में लेंगे और जैसे ही पुष्टि होगी अवश्य ही कड़ी कार्रवाई कीजाएगी,,,
पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने आक्रोश भरे शब्दों में कहा गुंडरदेही जनपद पंचायत की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है अवश्य कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए,,
आपको बता दें कि गुण्डरदेही विकासखंड इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है जनपद पंचायत मुख्य कार्यक्रम अधिकारी निखत सुल्ताना मुख्यालय में नहीं रहती हैं अधिकांश समय भी अपने निवास चले जाती हैं लोगों ने बताया कि खास तौर पर सोमवार, मंगलवार को जिला मुख्यालय बालोद में बैठक का हवाला देते हुए टीएल की बैठक ऐसा कहते हुए वह जनपद पंचायत गुण्डरदेही नहीं पहुंचती हैं सीधे अपने घर चली जाती हैं, गुण्डरदेही मुख्यालय में नियमित नहीं बैठने की वजह से सैकड़ो कार्य प्रभावित हो रहे हैं,,,,,
आपको बता दें कि इन दिनों गुण्डरदेही विकासखंड क्षेत्र में सरपंच सचिवों के अधिकारों का पूरी तरह हनन किया गया है उन्हें गुमराह में रखा गया है धोखे में रखकर झूठ बोलकर आईडी पासवर्ड लिए जाने का कार्य वीरेंद्र निषाद नामक व्यक्ति निखत सुल्ताना के कहने पर कर रहा है जिसका दुरुपयोग भयंकर रूप से हो रहा है सूक्ष्म जांच किए जाने पर एक गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है इस ग्रहण में बालोंद जनपद पंचायत के सीईओ भी शामिल हैं,, उन्होंने भी इसी तरह का दबाव सरपंच सचिवों पर बनाया है और उन्हीं के मार्गदर्शन में गुंडरदेही सीईओ निखत सुल्ताना ने भी इसी तरह का प्रयास किया है गुण्डरदेही विकासखंड क्षेत्र के दर्जनों सरपंच और सचिवों ने बताया कि वीरेंद्र निषाद नामक व्यक्ति ने कहा कि निखत सुल्ताना मैडम के कहने पर आईडी पासवर्ड मांगा गया है और आईडी पासवर्ड देना अर्जेंट है ,,
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत के निजी आईडी पासवर्ड लेकर अपने पास रखना ही अपने आप में एक बहुत बड़ा अपराध है जबकि आईटी सेल के नियम अनुसार किसी की आईडी पासवर्ड लिए जाने का अधिकार किसी का नहीं है परंतु यह खुलेआम उल्लंघन हो रहा है,,,,
बताया जाता है कि जब से निखत सुल्ताना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रुप में पदस्थ हुई है,
तब से अब तक हमेशा विवाद की स्थिति बनी है ,,जनप्रतिनिधियों को धोखे में रखकर कार्य करने लगी हैं,, भाजपा शासन के भाजपा जनप्रतिनिधियों को ही गुमराह कर रही है ,इस तरह की कार्यप्रणाली की वजह से गुण्डरदेही क्षेत्र में भयंकर आक्रोश है सत्ता पक्ष ,विपक्ष जनप्रतिनिधियों ,सरपंच सचिवों ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,,प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ,,बालोद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ,,जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत से शिकायत करने की तैयारी कर ली है,, और एफआईआर दर्ज कर तत्काल प्रभाव से गुण्डरदेही क्षेत्र से हटाने की मांग किया है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है,,,
जानिए कौन है वीरेंद्र निषाद,,,
वीरेंद्र निषाद संविदा कर्मी सीसी क्लस्टर क्वाइनेटर जो इन दिनों निखत सुल्ताना के इशारों पर कार्य बिचौलियों का कार्य कर रहा है सरपंच सचिवों को फोन कर आईडी पासवर्ड मांग कर रतन एजेंसी नामक फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए सीधे सरपंच सचिवों का नंबर उन्हें दे दिया है ,वीरेंद्र निषाद की इस कार्य प्रणाली को लेकर संपूर्ण बालोद जिले में भयंकर आक्रोश देखने को मिल रहा है और चर्चा है कि एक सामान्य सा अदना सा कर्मचारी संपूर्ण गुण्डरदेही ब्लॉक के सरपंच सचिवों को अपने इशारों पर चला रहा है और लोगों से आईडी पासवर्ड मांग रहा है यह पूरी तरह एक अपराध को जन्म देने वाली स्थिति बनी है,,,
किसने दिया है अधिकार निखत सुल्ताना को की लोगों के आईडी पासवर्ड मांगे मुख्य कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य कर रही निखत सुल्ताना इन दिनों सुर्खियों में है और वह शासन के नियमों का पालन न कर अपनी सुविधा अनुसार कार्य करने लगी है और व्यापारी के रूप में कार्य कर अपना स्वयं का विकास करने लगी है ,,जिसे लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बनता जा रहा है ,उन्हें यह अधिकार नहीं कि वह ग्राम पंचायत की एजेंसी को दबावपूर्वक यह कहे की आईडी पासवर्ड दें और उक्त फर्म से सामान ले ,,इस तरह का अधिकार राज्य शासन ने उन्हें नहीं दिया है फिर भी खुलेआम जनप्रतिनिधियों के बीच शासन के नाक के नीचे इस तरह का कृत्य कर रही है जिसे लेकर आगामी दिनों में महा आंदोलन किया जाएगा,,,
क्या कहते हैं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी,,,
गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता प्रमोद जैन ने कहा की दबाव पूर्वक अगर किसी सरपंच सचिवों से कार्य लिया जा रहा है और उनकी निजी आईडी पासवर्ड लेकर इस्तेमाल किया जा रहा है यह कार्य पूरी तरह अनुचित है अवश्य कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो,,,,
जिला पंचायत मुख्य कार्यक्रम अधिकारी संजय कनौजै ने कहा कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत है यह उनका एक अधिकार है ग्राम पंचायत ही सक्षम है अन्य और कोई नहीं,,
