
देवेंद्र उबेजा लोरमी ब्लॉक प्रमुख /निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली : लोरमीः वन ग्राम महामाई के घिशौनी क्षेत्र में एक बुजुर्ग बैगा आदिवासी दंपति की लाश नाले में पाई गई है। परिजनों ने इस मामले की जानकारी खुड़िया चौकी को दी, जिसके बाद खुड़िया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मृतक दंपति की लाश घर से मात्र 50 मीटर दूर नाले में मिली, जिससे ग्राम महामाई में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और भय का माहौल है।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह हत्या का मामला है या अन्य कोई कारण। जुड़े रहे नवभारत टाइम्स के साथ घटना कि ताजा जानकारी हम आपको उपलब्ध कराते रहेंगे।
