
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
बिल्हा-नगर के ह्रदय स्थल अग्रसेन चौक बिल्हा स्थित देवघाट पचरी तालाब में पानी कम और कचरा ज्यादा रहता हैं।

प्रशासन विभाग , जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों का ध्यान इस ओर नगण्य है, चुनाव का समय आने पर सान्तवना स्वरूप जरूर कह देते हैं कि साफ सफाई होगी,उचित रख रखाव किया जाएगा पर उसके पश्चात कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता है।

बिल्हा के इस देवघाट पचरी तालाब में ही शुरू से गणेश विसर्जन और दुर्गा विसर्जन होते आए हैं साथ ही जन्म मृत्यु संस्कार पूजा सभी कुछ इसी तालाब पर होता है।

पर अब स्थिति ऐसी हो गई है कि यहां अब कोई जाना भी मुनासिब नहीं समझता है, महिलाओं को छठ पूजा में अत्यंत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

प्रशासन विभाग और नगर पंचायत को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। देवघाट पचरी तालाब की सुचारू रूप से साफ सफाई के साथ ही सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए।

ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश मे स्वच्छता को लेकर विशेष पखवाड़ा चलाकर साफ सफाई पे विशेष ध्यान देने बल दिया था।

परन्तु नगरीय प्रशासन ने इस ओर अपना ध्यानाकर्षण नही किया। बिल्हा वासी आने वाले नगरीय चुनाव में किये जाने वाले वादों से पहले अपने इस प्राचीन तालाब को सुंदर देखने लालायित हैं।

Author: Deepak Mittal
