कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रित को सौंपा 02 लाख रूपए का चेक….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल  : मुंगेली -कलेक्टर राहुल देव ने जनदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत ग्राम बिदबिदा की मृतक मंदाकिनी के आश्रित को 02 लाख रूपए का चेक सौपा।

उन्होंने बैंक के संवेदनशील पहल की सराहना की और इसी तरह योजना के तहत् अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

मृतक के पति दुर्योधन ने बताया कि उनकी पत्नी के द्वारा योजना के तहत् प्रतिवर्ष 436 रूपए बैक खाता से कटाया जाता था। गत दिवस उनकी पत्नी का निधन हो जाने पर उन्हें यह चेक मिला है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। यह एक साल का बीमा कवर है, जिसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है।

यह योजना बैंकों, डाकघरों और जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से संचालित की जाती है। 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति, जो बैंकों एवं डाकघरों के खाताधारक हैं, वे इसमें शामिल होने के हकदार हैं।

योजना के तहत प्रत्येंक ग्राहकों को प्रति वर्ष 436 रूपये प्रीमियम देना होता है। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत धारक को 02 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जाता है।

साथ ही आंशिक दुर्घटना पर एक लाख का बीमा दिया जाता। इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 20 रुपये प्रति वर्ष बैंक में जमा करना होता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment