निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली नवभारत टाइम्स 24×7.in
मुंगेली : जिले में मुहर्रम पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर श्री राहुल देव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाशंकर जायसवाल ने आला प्रशानिक अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय मुंगेली के कई चौक चौराहों का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानास्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।
समाज के सभी वर्गों के साथ प्रशासन की टीम ने वार्तालाप किया है। उन्होंने जिलेवासियों से मोहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और बेहतर तरीके से पर्व को मनाने कहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल में कहा कि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की गई है। पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।
उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की और कहा जिले के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर पुलिस के पदाधिकारीगण और संबधित अधिकारी मौजूद रहे।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162031