नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मिला छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल, रोजगार और स्वदेशी अभियान पर हुई विशेष चर्चा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर/नई दिल्ली।छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं युवा खेल मंत्री श्री मनसुख मंडाविया से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात न केवल शिष्टाचार थी, बल्कि इसमें छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास, युवाओं के लिए रोजगार सृजन, और खेल क्षेत्र को उद्योग से जोड़ने जैसे अहम विषयों पर गंभीर विमर्श हुआ।

 ‘विभाजन की सच्ची कहानी’ पुस्तक भेंट

इस अवसर पर चैंबर के वरिष्ठ सदस्य शिव ग्वालानी द्वारा लिखित पुस्तक “विभाजन और व्यापारी हितों की सच्ची कहानी” भी मंत्री को भेंट की गई। इस पुस्तक का विमोचन हाल ही में संविधान क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में शदाणी दरबार पीठाधीश्वर संत युद्धिष्ठिर महाराज द्वारा किया गया था। चैंबर उपाध्यक्ष राजेश वासवानी ने इस पुस्तक के महत्व को बताते हुए कहा कि सिंधी समाज ने विभाजन के समय जो त्रासदी झेली, उसका सरलीकृत और मार्मिक चित्रण इस पुस्तक में किया गया है।

 रोजगार और स्वदेशी उद्योगों को लेकर दिए सुझाव

चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने मंत्री मंडाविया को बताया कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन है, जो “स्वदेशी अपनाओ” अभियान को गाँव-गाँव और शहर-शहर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना आवश्यक है — “भारत के श्रमिक के पसीने से बनी चीज़ें ही हमारी पहली पसंद होनी चाहिए।”

थौरानी ने छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना, खेल से जुड़े स्टार्टअप्स और युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से विशेष नीति और सहयोग की मांग की।

 छत्तीसगढ़ का टैक्स योगदान और औद्योगिक विकास

पूर्व विधायक एवं चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़, GST कलेक्शन के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्यों में शामिल है और हर साल इसमें 18–20% की वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने चैंबर की ओर से चलाए जा रहे स्वदेशी अपनाओ अभियान की सफलता का भी उल्लेख किया।

 प्रतिनिधिमंडल में ये प्रमुख सदस्य रहे शामिल:

  • श्री सतीश थौरानी – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स

  • श्री श्रीचंद सुंदरानी – पूर्व विधायक एवं संरक्षक

  • श्री राजेश वासवानी – उपाध्यक्ष

  • श्री निकेश बरडिया – कोषाध्यक्ष

  • श्री लाभचंद बाफना – सलाहकार

  • श्री चेतन तारवानी – वाइस चेयरमेन

  • श्री राधाकिशन सुंदरानी – कार्यकारी अध्यक्ष

  • श्री जसप्रीत सिंह सलूजा, श्री ललित जयसिंघ

  • सीए रवि ग्वालानी, सीए विकास गोलश

प्रतिनिधिमंडल ने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार द्वारा मिले सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और छत्तीसगढ़ को औद्योगिक, खेल और रोजगार क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment