सूरजपुर। जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। यह लड़की पिछले दो दिन से लापता थी और परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से की जा रही है। अधिकारी आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और CCTV फुटेज की भी समीक्षा की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इस घटना से नाबालिग सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Author: Deepak Mittal
