बीजापुर/नारायणपुर/सुकमा: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडिया के जंगलों में डीआरजी (DRG) के जवानों ने कार्रवाई करते हुए पांच नक्सलियों को मार गिराया, जबकि इस ऑपरेशन में दो जवान घायल हो गए। दूसरी ओर, नारायणपुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया है।
यह मुठभेड़ उस समय जारी थी जब राज्य में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। एक दिन पहले, बुधवार को अबूझमाड़ के घने जंगलों में डीआरजी की एक बड़ी सफलता सामने आई थी, जहां माओवादी संगठन के महासचिव और वांछित नक्सली नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था।
शहीदों को अंतिम विदाई की तैयारी
इस अभियान के दौरान दो जवानों ने वीरगति प्राप्त की।
-
21 मई की शाम, बीजापुर के DRG जवान रमेश हेमला आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर शहीद हो गए।
-
उसी दिन सुबह नारायणपुर जिले के औरचा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा निवासी खोटलूराम कोर्राम ने नक्सली हमले का बहादुरी से सामना करते हुए प्राणों की आहुति दी।
दोनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
हेलिकॉप्टर से लाए जा रहे नक्सलियों के शव
अबूझमाड़ ऑपरेशन में मारे गए 27 नक्सलियों के शवों को मुठभेड़ स्थल से हेलिकॉप्टर के ज़रिए नारायणपुर हैलीपैड पर लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
