बिलासपुर। मासूम बच्ची की हत्या के बाद महीनों तक फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। यह गिरफ्तारी शनिचरी बाजार से की गई, जहां आरोपी बेखौफ घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी सोहन राजपूत को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पूरा मामला संबलपुर चौकी क्षेत्र के सोनपुरी गांव का है, जहां 16 फरवरी को 12 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ राहर से लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बेटी अचानक लापता हो गई। खोजबीन के बाद बच्ची का शव खेत में पड़ा मिला था। यह घटना पूरे गांव को दहला देने वाली थी और लोगों ने सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग में प्रदर्शन भी किया था।
हत्याकांड के बाद आरोपी सोहन राजपूत फरार हो गया था। उस पर 35 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति शनिचरी बाजार में मेला खाते हुए देखा गया है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे कोतवाली पुलिस द्वारा नवागढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।
