
राजनंदगांव : पूरा मामला राजनादगांव जिले के डोंगरगढ़ निवासी शिवेन्द्र भगत ने दिनांक- 07.07.2024 को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक- 03.07.2024 को बाहर गांव चला गया था दिनांक- 05.05.2024 को जब सहपरिवार वापस लौटा तो मकान का ताला एवं घर अंदर आलमारी का लाकर टुटा हुआ था। आलमारी में रखे सोना चांदी के जेवरात व नगदी रकम सहित कुल- 950000/- रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपीयो एवं चोरी गये माल के पता तलाश हेतु निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ अपने उच्च अधिकारियों की जानकारी में देते हुए अपने थाना स्तर पर एक टीम गठित किया साथ ही उच्च अधिकारियों ने सायबर सेल राजनांदगांव का टीम गठित किया उक्त दोनों टीम साथ मिलकर आपस में सांमजस्य मिलाकर अलग-अलग एंगल से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल के पता तलाश में जुट गये।
संयुक्त टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एवं आरोपीगण द्वारा चोरी हेतु उपयोग किये वाहन के आधार पर आरोपी अजय कुमार जैन पिता सुरेश कुमार निवासी राजनांदगांव एवं जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता विजय निवासी रायपुर को पकड़कर पुछताछ करने पर पता चला कि पूर्व में केन्द्रीय जेल दुर्ग में बंद होने के दौरान आरोपी अजय जैन, सुरेन्द्र राव, जितेन्द्र विश्वकर्मा का दोस्ती हुआ था जेल से रिहा होने के बाद तीनों बड़ी चोरी का योजना बनाकर योजना अनुसार दिनांक- 04.07.2024 को एक सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार क्र0- सीजी 07 एम 0470 किराये में लेकर व राजेश निवासी ग्राम शिकारी महका थाना छुरिया को भी अपने साथ में लेकर डोंगरगढ़ पंहूचे जहां आदर्श नगर के एक सुने मकान में दिनांक- 05.07.2024 के दम्यानी रात्रि में ताला तोड़कर घर अन्दर घुंसकर आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं दीवान पंलग के अन्दर रखे रूपये को चोरी कर भाग गये और चोरी में मिले जेवरात एवं रूपये को आपस में बांट लिये। आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा अपने हिस्से के चोरी के रकम को अपने बैंक खाता में जमा किया। थाना प्रभारी डोंगरगढ़ ने बैंक में शेष रकम 120000/-रू को फ्रिज कराया आरोपीगण से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 35000/-रू0 सहित लगभग- 305000/-रू बरामद कर दोनों आरोपी को गिरिफ्तार किया है।
पत्नी भी शामिल थी चोरी में
आरोपी अजय जैन आदतन चोर है जिसके खिलाफ राजनांदगांव जिला में ही 18 प्रकरण चोरी के दर्ज है। प्रकरण के फरार अन्य दो आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है।अजय कुमार जैन की पत्नि दिव्या जैन द्वारा चोरी की सम्पत्ति है जानते हुये अपने पास छिपाकर रखने, इस चोरी के संबंध में पुरी जानकारी रखने व घटना की जानकारी को पुलिस से छिपाने में शामिल होने से दिव्या जैन के खिलाफ़ भी न्यायालिक प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया। पूरे चोरी के मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं जिसे पुलिस की संयुक्त टीम पतातासी में जुटी हुई हैं।

Author: Deepak Mittal
