बाढ़ -आपदा के दौरान प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बीजापुर  : बीजापुर जिले में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है ऐसे प्रशासन पूरी तरह तत्परता और मुस्तैदी के आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए तैयार है। इसी क्रम में
आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोंगला के आश्रित ग्राम कमकानार में बाढ़ के कारण 02 गर्भवती महिला फंसे होने की सूचना मिलने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास कुमार गवेल के नेतृत्व में तत्काल प्लाटून नगर सेना  निर्मल साहू  से संपर्क कर टीम के साथ रेड्डी पहुंचे तथा दोनो गर्भवती महिलाओं
रामबाई उईका 35 वर्ष एवं  सन्नी पुलसुम 25वर्ष
को सुरक्षित नदी पार कराया गया.

एवं स्वास्थ्य जांच कर आगे ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर पहुंचाया गया है।

इस दौरान डॉ विकास कुमार गवेल बीएमओ बीजापुर ,  नरेंद्र कुमार कौशिक आरएमए,  एम नागेश्वर राव बीडीएम, सुनीता बी सी, अनिता झाड़ी एएनएम,शारदा एमटी, रामेश्वर एवं अजय वाहन चालक के साथ साथ बाढ़ आपदा दल से ब्रम्हानंद कुंजाम ,गोरला नारायण,  जागर गट्टैया,  हरीश कांडिक  निर्दोष बारला,  रूपलाल बेलगाया, संदीप भगत, हूंगा ताती तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment