दबंग डॉक्टर को जिलाबदर, कानून-व्यवस्था में बाधा डालने पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भिलाई, दुर्ग: नंदिनी नगर क्षेत्र में क्लीनिक की आड़ में दबंगई और मारपीट कर इलाके में दहशत फैलाने वाले कुख्यात डॉक्टर दुष्यंत खोसला को एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया गया है। दुर्ग जिलाधीश ने पुलिस के प्रतिवेदन के आधार पर यह आदेश जारी किया।

घटना का विवरण

  • पुलिस के अनुसार, डॉ. खोसला नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अहिवारा में क्लीनिक चला रहा था, लेकिन इलाज के बजाय दबंगई और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था।

  • स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि वह लोगों को धमकाता, डराता और मारपीट करता था, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल था।

  • डॉ. खोसला के खिलाफ नंदिनी नगर थाने में मारपीट, धमकी और उपद्रव से संबंधित कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्रशासन की कार्रवाई

  • लगातार शिकायतों और चेतावनी के बावजूद उसकी समाज विरोधी गतिविधियां जारी रहीं

  • स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने जिलाधीश को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा

  • पुलिस की अनुशंसा पर जिलाधीश ने डॉ. खोसला को न केवल जिले से निष्कासित किया बल्कि उसे छह सीमावर्ती जिलों में प्रवेश पर भी रोक लगाया

उद्देश्य

प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी गुंडागर्दी या आम नागरिकों को डराने-धमकाने वाले के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा, ताकि कानून-व्यवस्था पर कोई चुनौती न हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment