घरेलू विवाद में पत्नी पर खौलता पानी डालने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़

रायगढ़ :  पुसौर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब गुस्साए पति ने पत्नी पर दाल का खौलता हुआ पानी डाल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने आरोपी पति को तत्काल गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


 घटना 25 मार्च की रात की है, जब मल्दा निवासी सुशील साव (35) का अपनी पत्नी सुशीला साव से घरेलू विवाद हो गया। पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे बाजार से सामान लाने के लिए 500 रुपये देकर भेजा था। उसने 250 रुपये का सामान खरीदा और बाकी पैसे घर लौटने के बाद अपने पास रख लिए। रात करीब 8 बजे जब वह इंडक्शन चूल्हे पर दाल बना रही थी, तभी सुशील साव ने बचे हुए पैसे मांगे। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी ने खौलती हुई दाल पत्नी पर फेंक दी, जिससे उसका बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह जल गया।


गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजनों ने सीएचसी पुसौर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने तुरंत थाना पुसौर को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला का बयान दर्ज किया। महिला के बयान के आधार पर आरोपी सुशील साव 35 साल के खिलाफ अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।


       थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुंदन गौर ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर भेज दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment