पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली-पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे) द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया गया है। दिनांक 21.02.25 को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया, कि उसकी नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अप.क्र. 67/2025 धारा 137(2) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक मुंगेली के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी सेे कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना के दौरान अपहृता को खुजहा निवासी दीपक खाण्डे पिता चिताराम खाण्डे उम्र 22 वर्ष निवासी खुजहा थाना सिटी कोतवी मुंगेली जिला मुंगेली के कब्जे से दिनांक 02.06.2025 को बरामद कर अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया।
पीडिता ने अपने कथन में बतायी कि वर्ष 2023 से अपहृता और आरोपी दीपक खाण्डे दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। दिनांक 20.02.2025 को पीड़िता अपने घर से बिना बताये बस स्टैण्ड मुंगेली गयी जहां दीपक खाण्डे पहले से मुंगेली बस स्टैण्ड में इंतजार कर रहा था जो हैदराबाद जाने वाले बस में बैठकर दीपक खाण्डे के साथ हैदराबाद चले गये। हैदराबाद के एक मंदिर में दोनो ने जयमाला डालकर शादी किये फिर वह दोनों एक साथ पति पत्नी की तरह रहने लगे इसी बीच उन्होने अनेक बार शारीरिक संबंध बनाये है।
पीडिता के कथन के आधार पर पीडिता का मुलाहिजा कराया गया डॉ. परीक्षण पश्चात प्रकरण में धारा 64(2)(D) बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई तथा प्रकरण के आरोपी दीपक खाण्डे पिता चिंताराम खाण्डे उम्र 22 वर्ष निवासी खुजहा थाना सिटी कोतवली मुंगेली का मुलाहिजा कराया गया है। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से दिनांक 02.06.2025 के 21.30 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक गिरीजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि ईश्वर राजपूत, प्रआर. तारे कश्यप, दिलीप साहू, आरक्षक मनोज टंडन, रवि श्रीवास, जलेश्वर कश्यप एवं महिला आरक्षक वृन्द्रा पंद्राम, नंदनी की सराहनीय भूमिका रहा।

Author: Deepak Mittal
